नए साल का आगाज़ सुमधुर गीतों के साथ | Naye saal ka agaz sumadhur geeto ke sath

नए साल का आगाज़ सुमधुर गीतों के साथ

अगर तुम न होते" कार्यक्रम गीतों से सजी एक संगीतमय निशा का आयोजन

नए साल का आगाज़ सुमधुर गीतों के साथ

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला साल 2021 की शुरुवात को शानदार यादगार बनाने के लिये प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड आमला में किया जा रहा है।आर्केष्ट्रा सिम्फनी के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।5 जनवरी 2021 की शाम को यह आयोजन होगा।शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम सम्पन्न होगा।इस संगीतमय कार्यक्रम में नागपुर सहित जिले के ख्यातिप्राप्त गायक कलाकार अपनी स्वर लहरी बिखेरेंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला,आदित्य बबला शुक्ला भाजपा जिला अध्यक्ष बैतूल तथा राजा पवार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बैतूल शिरकत कर रहे है।साथ ही अन्य स्थानीय अतिथि भी पहुंचेंगे।

      आयोजन समिति के सुमित महतकर,मनोज विश्वकर्मा,पिंकी राजपूत और सुरेश हारोडे ने सभी से आग्रह किया है कि संगीत का आनंद लेने कृपया जरूर पधारे।उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में अलाव के साथ संगीत का आनंद श्रोता गण लेंगे।सभी लोग जरूर पधारे।

Post a Comment

Previous Post Next Post