माफिया अभियान में कांग्रेसियों को निशाना बना रही है सरकार
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का आरोप
जय सियाराम क्यों नहीं कहते भाजपाई
विकास की अपेक्षा कांग्रेस से क्यों
जबलपुर (संतोष जैन) - दलितों के यहां नाश्ता करना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिखावा है प्रदेश सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है हमारी सरकार के समय अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को आवासीय पट्टे दिए गए थे उनमें से 70 फ़ीसदी को सरकार ने निरस्त कर दिया है या उन्हें बड़े लोगों ने खरीद लिया है माफिया विरोधी अभियान से कांग्रेसियों को निशाना बनाया जा रहा है भाजपा नेता कॉलोनी काट रहे हैं यह आरोप राज्यसभा सांसद कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने लगाए उन्होंने कहा कि सीएम कई मंचो पर प्रदेश के माफिया गुंडा और बदमाशों को तबाह करने वाला बयान देते हैं संविधान में किसी मुख्यमंत्री के पास यह शक्तियां नहीं है
जय सियाराम क्यों नहीं कहते भाजपाई
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगाए जाने के बाद ममता बनर्जी के भड़कने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में जय सिया राम का नारा दिया था जय श्री राम की जगह जय सियाराम कहना ज्यादा उचित है
विकास की अपेक्षा कांग्रेस से कयों
जबलपुर की उपेक्षा से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां की जनता भाजपा की सरकार चुनती है तो कांग्रेस से विकास की अपेक्षा क्यों रखें जबलपुर शहर राजधानी का हकदार था कांग्रेस के शासनकाल में इसके विकास का बड़ा ध्यान रखा गया लेकिन अब वैसी स्थिति नहीं है