वैक्सीनेशन का टारगेट बड़ा इस सप्ताह 10000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी आज से 20 अस्पतालों में लगेगी कोविड- वैक्सीन
5 केंद्र बने रहेंगे 7 निजी अस्पताल केंद्र 8 सरकारी नए केंद्र
जबलपुर (संतोष जैन) - वैक्सीन की दूसरी खेप मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीका लगाने की गति बढ़ाने की तैयारी की है सोमवार से शुरू हो रहे टीकाकरण के दूसरे सप्ताह में 10000 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ा दी गई है अब 20 अस्पतालों में कोविड-19 की डोज दी जाएगी इसमें शहर के निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगेगा
पांच अस्पतालों में दो-दो सेशन
यह 5 केंद्र बने रहेंगे
विक्टोरिया जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल शहपुरा और पनागर सीएचसी
8 सरकारी नए केंद्र
एमपीएसईबी अस्पताल एल्गिन हॉस्पिटल मनमोहन नगर अस्पताल पाटन कुंडम मझौली सीएचसी गोसलपुर बरेला पीएचसी
7 निजी अस्पताल केंद्र
सुखसागर मेट्रो सैलबी जामदार सिटी अनंत और जबलपुर हॉस्पिटल