लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी के प्रांगण में वार्षिक सुरक्षा माह एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम संपन्न हुआ | Larsan and turbo limited company ke prangan main varshik suraksha mah evam gantantra divas ke uplaksh main karyakram sampann hua

लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी के प्रांगण में वार्षिक सुरक्षा माह एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम संपन्न हुआ

लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी के प्रांगण में वार्षिक सुरक्षा माह एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम संपन्न हुआ

इंदौर (राहुल सुखानी) - लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक सुरक्षा माह जनवरी 2021 एवं 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कंपनी के प्रांगण में  सेंट फ्रांसिस कॉलेज ऑफ नर्सिंग के   विभाग सेंट फ्रांसिस अस्पताल और अनुसंधान केंद्र  के छात्र  छात्राओं द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई |  मानव शरीर में होने वाली बीमारियों एवं दुष्प्रभाव पर प्रस्तुति दी गई जिसमें की एड्स,तंबाकू और नशीले पदार्थ का सेवन और उनके प्रभाव, सर्वव्यापी महामारी कोविड 19 , कुत्ता और सांप का काटना के संबंध में  जानकारी देते हुए कारण बताते हुए उनका  मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों  एवं उनके उपचार  के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी के प्रांगण में वार्षिक सुरक्षा माह एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम संपन्न हुआ

कंपनी के इंदौर शहर की प्रोजेक्ट मैनेजर श्री दुजी मुद्गल जी द्वारा जानकारी प्रदत्त की गई और बताया कि कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष के जनवरी माह को सुरक्षा माह  एवं नवंबर माह को गुणवत्ता  माह के रूप में मनाते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं जिसमें की तकनीकी वक्ताओं को आमंत्रित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनवरी माह को सुरक्षा माह के  रूप में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन कंपनी के प्रांगण में संपन्न हुआ। सुरक्षा माह जनवरी 2021 का विषय "प्रतिबद्ध मिशन शून्य नुकसान रहना" निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा बाबरू (सहायक प्रोफेसर, सेंट फ्रांसिस अस्पताल और अनुसंधान केंद्र -नर्सिंग कॉलेज, इंदौर मध्य प्रदेश एवं श्रीमती जेनिफर कलिस्टो ( ट्यूटर, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर-कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंदौर मध्य प्रदेश ) और सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग से  छात्र  छात्राएं द्वारा मानव शरीर को होने वाली बीमारियों , बीमारियों का कारण ,शरीर पर उसका प्रभाव एवं उसका उपचार  अपनी कला की प्रस्तुति दी गई । 

लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी के प्रांगण में वार्षिक सुरक्षा माह एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम संपन्न हुआ

श्री  दुजी  मुद्गल  जी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी श्रोताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लार्सन एंड टुब्रो वैश्विक संचालन के साथ एक प्रमुख प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, निर्माण और वित्तीय सेवाओं का समूह है।  एलएंडटी दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों - हाइड्रोकार्बन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पावर, प्रोसेस इंडस्ट्रीज और रक्षा - में महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को संबोधित करता है।


श्री आर.टी.स्वामी जी एवं चंद्रशेखरन  पिल्लई जी द्वारा उद्बोधन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ,योगा एवं ध्यान के साथ  सतर्कता के साथ जीवन जीने कहते हुए सभी श्रोताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी|


 कार्यक्रम का संचालन अभिनव कोटिया (ईएचएसओ - एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, इंदौर यूडब्ल्यूएसएस) किया गया।  कार्यक्रम में

एल एंड टी निर्माण - इंदौर यू .डब्ल्यू.एस.एस. के  श्री दुजी मुद्गल जी (प्रोजेक्ट मैनेजर) , 

  श्री आर .टी .स्वामीजी  (सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजर),  श्री चंद्रशेखरन बी पिल्लई जी(लेखा और व्यवस्थापक प्रमुख )  एवं ऑफिस स्टाफ और कर्मचारीगण उपस्थित थे ।  कार्यक्रम में श्रोताओं की संख्या लगभग 70  होकर सभी लाभार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के अंत में श्री आर.टी स्वामी जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को स्वल्पाहार हेतु आमंत्रित किया |

Post a Comment

0 Comments