कृषि बिलो को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ निकाली ट्रेक्टर रैली | Krishi bilo ko lekar kendr sarkar ke khilaf nikali tractor relly

कृषि बिलो को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ निकाली ट्रेक्टर रैली

महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चु जी कडु ने किसानो को किया सम्बोधित

कृषि बिलो को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ निकाली ट्रेक्टर रैली

पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - पांढुरना के ग्राम नांदनवाड़ी के तत्वाधान मे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ एवं लाडले सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार शुक्रवार को विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया | बता दे कि किसान विरोधी तीनों कृषि बिलो को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ यह रैली निकाली गई थी | जिसका सफर ग्राम नांदनवाड़ी से लेकर तहसिल पांढुरना तक का था | विषयांतर्गत दिल्ली में अनशन पर बैठे किसानों को 59 दिन पूरे हो चुके हैं परंतु उनकी मांगों को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते पांढुरना के कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं किसानो ने यह रैली निकाली | जिसमे बहुत से किसानों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर कृषि बिलो को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। 

कृषि बिलो को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ निकाली ट्रेक्टर रैली

और पांढुरना बस स्टेण्ड के अंबिका चौक मे शांतीक प्रदर्शन किया जहां ट्रेक्टर पर सवार हुये पांढुरना विधायक निलेश उईके पूर्व विधायक जतन उईके एवं रैली में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राज्यमंत्री माननीय बच्चु कडू जी ने किसानों को संबोधित किया | तथा बाद मे विधायक निलेश उईके ने ट्रैक्टर चलाकर पांढुरना एमपीएल ग्राउंड पहुंचे जहां मा कडुजी ने एसडीएम मेद्या शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा | तथा विशाल ट्रेक्टर रेली का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments