जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर माफिया के विरुद्ध कार्यवाही | Jabalpur police evam prashasan ki nagar nigam ke sath milkar mafiya ke virudhh karyawahi

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर माफिया के विरुद्ध कार्यवाही

थाना गढ़ा अंतर्गत शारदा  चैक रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे छुई खदान निवासी कुख्यात जुआ फड़बाज एवं नशे के सौदागर मंजू चक्रवर्ती जिसके विरुद्ध जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट सहित आम्र्स एक्ट एवं मारपीट के 29 अपराध थाना गढ़ा में पंजीबद्ध हैं के द्वारा 50 लाख रुपये कीमती शासकीय 3500 वर्गफुट भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये गए मकान को किया गया जमींदोज

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर माफिया के विरुद्ध कार्यवाही

जबलपुर (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।  

                  इसी क्रम में आज दिनांक 28-1-21 को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना गढ़ा अंतर्गत शारदा चैक रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे छुई  खदान निवासी कुख्यात जुआ फड़बाज एवं नशे के सौदागर मंजू चक्रवर्ती पिता सूरज चक्रवर्ती उम्र 36 वर्ष जिसके विरुद्ध जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट सहित आम्र्स एक्ट एवं मारपीट के 29 अपराध थाना गढ़ा में पंजीबद्ध हैं के द्वारा 50 लाख रुपये कीमती शासकीय 3500 वर्गफुट भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये गए मकान को किया गया जमींदोज।

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर माफिया के विरुद्ध कार्यवाही

                    उल्लेखनीय है कि कुख्यात जुआ फड़बाज एवं नशे के सौदागर मंजू पिता सूरज चक्रवर्ती उम्र 36 वर्ष निवासी शारदा चैक छुई खदान पानी की टंकी के पास के विरुद्ध जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट एवं आम्र्स एक्ट तथा मारपीट के 29 अपराध थाना गढा में पंजीबद्ध हैं, मंजू चक्रवर्ती की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर मंजू चक्रवर्ती को केंद्रीय जेल जबलपुर में एन.एस.ए. में निरुद्ध कराया गया है।

                     विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये  कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह , तहसीलदार श्री अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री अरुण भूषण दुबे, थाना  प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी, उप निरीक्षक विनय बुंदेला एवं थाना गढा का स्टाफ व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News