एक कदम नेकी और अभियान हुआ सम्पन्न, हजारों वस्तुए निःशुल्क वितरण की गई | Ek kadam neki or abhiyan hua sampann

एक कदम नेकी और अभियान हुआ सम्पन्न,  हजारों वस्तुए निःशुल्क वितरण की गई

प्रदाय करने वालो को भी सम्मानित किया जाएगा

एक कदम नेकी और अभियान हुआ सम्पन्न,  हजारों वस्तुए निःशुल्क वितरण की गई

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - सोमवार को एक सादगी भरे  कार्यक्रम में कपड़े, कम्बल, स्वेटर, मफलर, बिस्तर, पर्दे, चद्दर, सजावट के समान, कुर्सियां, जूते चप्पल, कवर, नाइट ड्रेस, साइकिल सहित कई वस्तुए जरूरतमंदो को वितरित की गई। लगभग 5000 से ज़्यादा वस्तुए पाकर सैकड़ो जरूरत मंदो के चेहरों पर खुशी और तृप्ति देखी गई। विदित हो कि जिला पत्रकार संघ, बिंदास गुप व भारतीय पत्रकार संघ 'एआइजे' के संयुक्त तत्वावधान "हैप्पी विंटर अभियान" के "एक कदम नेकी की और" के कार्यक्रम मे अलीराजपुर शहर के अनेकजन ने अपने घरों से इन वस्तुओं को उपलब्ध कराया था। अब इन मदद करने वाले जनों को भी अगले माह एक कार्यक्रम में "उत्कृष्ट सेवा सर्टिफिकेट" द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को आज़ाद भवन, बस स्टैंड के नजदीक हुए इस सफ़ल कार्यक्रम से समाज मे आपसी समरसता को गति प्राप्त हुई हैं। साथ ही यह समर्थ और वंचितों की खाई को कम करने का विशुद्ध प्रयास भी हैं। 

एक कदम नेकी और अभियान हुआ सम्पन्न,  हजारों वस्तुए निःशुल्क वितरण की गई

इस कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष आशीष अगाल, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल 'मकु भाई' आशुतोष पंचोली, पीयूष चंदेल, सुरेश सेमलिया, तिलकराज सेन, चिराग थेपड़िया, ईरशाद मंसूरी, प्रतीक सेन सहित अनेक साथीगण उपस्थित थे। इस पूरे अभियान मे रितेश माहेश्वरी, प्रितेश चोधरी, रघु कोठारी, हितेंद्र शर्मा, नितेश अलावा,आदित्य कोठारी, गोपाल नवाल, सैय्यद हनीफ दादा, रफीक कुरैशी, मोंटू शाह, गगन थेपड़िया, उत्तम कोठारी, इमरान खत्री,  उमेश वर्मा, अरुण दादा गहलोत, प्रबोध भाटी आदि साथियों का  सक्रिय व उल्लेखनीय सहयोग रहा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News