धनौरा मै चल रहा रोमांटिक व्हालीवाॅल प्रतियोगिता | Dhanora main chal rha romantic volleyball pratiyogita

धनौरा मै चल रहा रोमांटिक व्हालीवाॅल प्रतियोगिता 

धनौरा मै चल रहा रोमांटिक व्हालीवाॅल प्रतियोगिता

धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम धनौरा मै विशाल व्हालीवाॅल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11   जनवरी से प्रारम्भ   किया गया है जिसका समापन समारोह 14 जनवरी  को होगा समिति के अध्यक्ष शाहिद खान,उपाध्यक्ष ॠषि ठाकुर, सचिव सुनील अहके ने बताया की यह क्षैत्र का लोकप्रिय खेल है दूर दूर से दर्शकों  का मैला लग रहा है यहाँ दूर दूर से टीमों ने भाग लिया है ,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा धनौरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन मै मुख्य अतिथि अमरवाडा विधान सभा के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का आगमन कल होगा समिति ने अपील की है कि दर्शक स्थान ग्राम पंचायत भवन के पीछे धनौरा पहुँच कर व्हालीवाॅल प्रतियोगिता का आनंद  ले आज कि कॉमेन्ट्री सतीश डेहरिया शिक्षक झिरना के द्वारा की गई  ।



Post a Comment

Previous Post Next Post