धनौरा पुलिस द्वारा चलाया जा रह है जागरूकता अभियान
धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - बटकाखापा थाना अंर्तगत धनौरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल ,आरक्षक सुनील करोले,आरक्षक अनिल बडोले, सैनिक मीती सनौडे के द्वारा जागरूकता अभियान ग्रामों मै स्कूलों मै जाकर गाडी मै लाउडस्पीकर के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।यह अभियान मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सम्मान अभियान महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु एक जागरुकता अभियान है ।इस अभियान के तीन उद्देश्य है-जागरूकता, संभावित अपराधी का हतोत्साहित करना,समाज की सक्रिय भागीदारी, अभियान के मुख्य नारे - कुछ कहो,कुछ करो,समझदारी से, नारी का सम्मान, असली हीरो की पहचान ।महिला अपराध न मेरे मोहल्ले में, न मेरे प्रदेश मै ,न मेरे देश मै ।हमारा पहला उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करना है ।
Tags
chhindwada