क्राईम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस का जुए के फड़ पर छापा | Crime branch evam lordganj police ka jue ke fad pr chhapa

क्राईम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस का जुए के फड़ पर छापा

9 जुआड़ी गिरफ्तार, 30 हजार 200 रूपये  तथा 9 मोबाईल जप्त

क्राईम ब्रांच एवं लार्डगंज  पुलिस का जुए के फड़  पर छापा

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

               आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण /अपराध श्री गोपाल खाण्डेल  के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक को मिश्रा के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस  की संयुक्त टीम को 9 जुआडियो को गिरफ्तार कर नगदी 30 हजार  200 रूपये एवं 9 मोबाइल जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।


                  आज दिनाॅक 10-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि राइट टाउन अतुल बिहार अपार्टमेंट  के पास कुछ जुआडी ताश पतों पर हारजीत का दाव  लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर क्राईम बांच की टीम एवं लार्डगंज  पुंलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश देते हुये रितिक केसरवानी निवासी धोबी मोहल्ला गोरखपुर, प्रवेश केसरवानी निवासी हाथीताल कॉलोनी गोरखपुर, अमर गुप्ता निवासी कैलाशपुरी गोरखपुर, अजय गिरी निवासी दुर्गा मंदिर के पास थाना गढ़ा, अनिल कोरी निवासी खेरमाई मंदिर के पीछे गोरखपुर, विकास केवट निवासी ब्रिज मोहन नगर रामपुर, साजिद अली  निवासी नया मोहल्ला, मोहम्मद  आसिफ नया मोहल्ला, इरशाद अहमद हरिजन थाने के पीछे नया मोहल्ला,को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकड़ा गया, जुआरियों के कब्जे एवं फड़ से 30 हजार 200 रूपये नगद ताश के 52 पत्ते तथा 9 मोबाईल   जप्त करते हुये थाना लार्डगंज  में जुआडियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

                    जुआडियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकडने में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक  प्रमोद पांडेय,अजय पांडेय, धनंजय सिंह,विजय शुक्ला, आरक्षक रामगोपाल, ब्रह्म प्रकाश, खुमान,अजय, दीपक तिवारी, बृजेंद्र कसाना, नीरज तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News