भुमी पुजन शिलान्यास लोकार्पण समारोह आयोजित | Bhumipujan shulanyas lokarpan samaroh ayojit

भुमी पुजन शिलान्यास लोकार्पण समारोह आयोजित

भुमी पुजन शिलान्यास लोकार्पण समारोह आयोजित

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर विधानसभा में जनपद पंचायत भवन , आजीविका भवन वह छात्रावास 50बिस्तर अस्पताल का भुमी पुजनआज लोकार्पण किए गए कार्यों का लाभ और जो बाकी बचे कार्य हैं उनको मैं तो संपन्न कराने का प्रयास करूंगा उद्योग विभाग आपके जिले का है उस क्षेत्र में काम करने के के लिए 70% स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए70% मध्य प्रदेश के ही नागरिक सुनिश्चित है जिन लोगों कोफूड प्रोसेसिंग की अपार संभावना है इसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहें और चर्चा करके जो भी भौगोलिक आधार पर सर्वे करके और उसकी वास्तविक दोस्तों से जानकर अधिकारी लोगों के रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगेपहले कर्जा माफ नहीं हुआ आत्म निर्भर भारत और आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए हम प्रयासरत गारमेंट्स पर रोजगार का अवसर पर उसमें निवेश होता है उसे रोजगार ज्यादा मिलता है इस दिशा में कार्य किया जाए उसके लिए नवाचार स्थापित किया जाना है₹10000 बिना ब्याज पर दिया जाएगा उसको उद्योग व व्यापार में उपयोग कर सकते हैं और पैसा बढ़कर मिला उसकी श्रंखला बनाए रखेंगे तुम्हारे पास नया अवसर उपलब्ध हैजिस स्तर पर होंगे उनके रोजगार के लिए प्रयास किया जाएगा और विभिन्न उद्योग स्थापित कर उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे योग्यता के अनुकूल ट्रेनिंग देंगे आगे बढ़ाया जाए मौका दिया जाए संभल जैसी योजना आगे बढ़ाई जाए₹10000 बिना ब्याज पर दिया जाएगा उसको उद्योग व व्यापार में उपयोग कर सकते हैं और पैसा बढ़कर मिला उसकी श्रंखला बनाए रखेंगे तुम्हारे पास नया अवसर उपलब्ध हैजिस स्तर पर होंगे उनके रोजगार के लिए प्रयास किया जाएगा और विभिन्न उद्योग स्थापित कर उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे योग्यता के अनुकूल ट्रेनिंग देंगे आगे बढ़ाया जाए मौका दिया जाए संभल जैसी योजना आगे बढ़ाई जाए15 लाख की जगह हम साथ साथ योजना का लाभ नेशन 1 कार्डपूरे भारत में कहीं भी राशन मिलने  की खाद्यान्न पर्ची 38लाखमुख्यमंत्री तीर्थ योजना एवं संबल योजना के आयुष्मान भारत योजना पर इसके लिए इलाज के लिए ₹500000 मिलताकालेज भवन उच्च शिक्षा में सुधार के लिए आवश्यक है।

भुमी पुजन शिलान्यास लोकार्पण समारोह आयोजित

बजट में हितग्राही मूलक योजनाओं को लागू करने में सफलता प्राप्त हुई।आवास के लिए आवंटन का कार्य किया जा रहा हैमनावर में 18 करोड़ की लागत से बनने वाले और बने हुए भवनों का  लोकार्पण और भूमि पूजन किया।

नवीन जनपद पंचायत ,आजीविका मिशन भवन ,मान नदी सेतु का लोकार्पण , 50 विस्तार सिविल हॉस्पिटल 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास का भूमि पूजन।

मुख्य अतिथि राजवर्धन सिंह दत्ती गांव उद्योग मंत्री मध्यप्रदेश शासन विशेष अतिथि विधायक डॉ हीरालाल अलावा पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल  सहित अन्य नेता रहें मौजूद ।

मनावर के उत्कृष्ट विद्यालय में सभा को किया संबोधित इस अवसर पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह रहे मौजूद्।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News