अवैध शराब माफियायो पर की गई कार्यवाही | Awaidh sharab mafiyao pr ki gai karyawahi

अवैध शराब माफियायो पर की गई कार्यवाही

बलवाड़ टेकड़ी ओर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को किया गया जेसीबी से धराशाई

अवैध शराब माफियायो पर की गई कार्यवाही

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - अतिक्रमण व अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जिला प्रशासन,राजस्व विभाग,आबकारी व पुलिस विभाग आज फिर एक्शन मोड में नजर आया।

आज सुबह 10 बजे के करीब यह विभाग पूरे दलबल और अमले के साथ ग्राम जैनाबाद के बलवाड़ टेकरी क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने अवैध शराब माफियाओं के चार मकान और एक ढाबे को जेसीबी की मदद से ढहा दिया।

अवैध शराब माफियायो पर की गई कार्यवाही

ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।

राजस्व की जमीन पर बिना अनुुमति के बने अवैध निर्माण पर कार्यवाही के समय क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मुरैना में हुए ज़हरीली शराब कांड के बाद मध्य प्रदेश की राज्य सरकार अवैध शराब माफियाओं व भू-माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह एक्शन के मूड में है। उसी का असर बुरहानपुर जिले में भी विगत कुछ दिनों से देखने में आ रहा है। 

एसडीएम काशीराम बडोले ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है जिसमें शराब माफिया और गुंडे बदमाश इस तरह के जो लोग हैं उनकी जो संपत्तियां है व बिना किसी अनुमति के निर्माण किया गया है।उसको तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है और आज 5 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, और यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post