सिंगोड़ी में निकल रही रामधुन प्रभात फेरी
सिंगोड़ी/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संपर्क महाअभियान निधि संग्रह अभियान के तहत संपूर्ण देश में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जन जागरण हेतु प्रभात फेरी जन जागरण रैली निकाली जा रही है ,अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है, और गांव गांव से लेकर शहर तक राम भक्त कार्यकर्ता द्वारा जन सहयोग राशि दी जा रही है जिससे कि एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा सके,उसी क्रम में सिंगोड़ी नगर में भी प्रातः प्रभातफेरी रामधुन निकाली जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे युवा वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित होकर श्री राम जय राम जाप के माध्यम से समस्त नगर में राम रसपान करा रहे हैं, श्री राम मंदिर जन्मभूमि मंदिर निर्माण संपर्क अभियान निधि समर्पण हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
Tags
chhindwada