बालाघाट में किसान हैं काफी खुश, 7 दिनों के अंदर ही किसानों के खाते में जमा हो जाती है उनकी उपज का दाम | Balaghat main kisan hai kafi khush

बालाघाट में किसान हैं काफी खुश, 7 दिनों के अंदर ही किसानों के खाते में जमा हो जाती है उनकी उपज का दाम

बालाघाट में किसान हैं काफी खुश, 7 दिनों के अंदर ही किसानों के खाते में जमा हो जाती है उनकी उपज का दाम

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सरकार अनदाताओं के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं अब किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है क्योंकि, उनकी उपज का वाजिब दाम, अब 7 दिनों के अंदर उनके खातों में पहुंचा दिया जा रहा है, तो वही खरीदी केंद्र के  प्रबंधक व प्रभारी भी शासन के निर्देशानुसार फए क्यू माप दण्ड के अनुसार धान खरीद रहे हैं सही मापक कार्य कर रहे हैं , वहीं,परिवहन करता तेजी से उठाओ कर किसानों को समय पर उनकी उपज का दाम मिल सके, कार्य करते नजर आ रहे हैं।

बालाघाट में किसान हैं काफी खुश, 7 दिनों के अंदर ही किसानों के खाते में जमा हो जाती है उनकी उपज का दाम

बालाघाट के सहकारिता बैंक के (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) महाप्रबंधक एसके शुक्ला का कहना है कि किसानों को समझाया जा रहा है कि सही मापदंड की अनुसार ही खरीदी केंद्र पर धान लाए जिससे आपकी धान, शासन को वापस ना करना पड़े, वहीं शासन की नई नीति के बारे में भी उन्होंने कहा कि पहले धान खराब होने पर उसे  सुधार कर  खरीद लिया जाता था किंतु अब शासन की नई नीति के हिसाब से धान को खरीदा जा रहा है खराब धान को किसानों के घरों में वापस कर दिया जाएगा ,सुव्यवस्थित धान आपका ख़रीदा जा रहा है, अच्छे से साफ कर धान उपार्जन केंद्र पर लाया जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post