57 नेत्र रोगियों का होगा उपचार | 57 netr rogiyo ka hoga upchar

57 नेत्र रोगियों का होगा उपचार

57 नेत्र रोगियों का होगा उपचार

दमुआ (रफीक आलम) - राष्ट्रीय अंधत्व  निवारण के कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस सेवा समिति दमुआ व लायंस क्लब परासिया के तत्वधान में विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 134 नेत्र मरीजों ने जांच कराई जांच में 78 मोतियाबिंद मरीज पाए गए जिसमें मात्र 57 इच्छुक मोतियाबिंद मरीज ऑपरेशन हेतु लायंस आई हॉस्पिटल परासिया ले जाया गया जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा कुशल ऑपरेशन कर मरीजों को लाभान्वित किया जाएगा।

57 नेत्र रोगियों का होगा उपचार


Post a Comment

Previous Post Next Post