अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर टूटा, एक दिन में 4000 से अधिक लोगों की मौत | America main corona virus ka kahar tuta

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर टूटा, एक दिन में 4000 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर टूटा, एक दिन में 4000 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना का कहर टूट पड़ा है। यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं। गुरुवार को चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब एक दिन में इतनी बड़ी तादाद में लोगों की जान गई है। यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का अनुमान है कि जनवरी के अंत तक मृतकों की तादाद 4 लाख 5 हजार से 4 लाख 38 हजार के बीच हो सकती है। यूएस सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने ट्वीट करके प्रांतों से टीकाकरण में तेजी लाने को कहा है। संक्रमण की दूसरे दौर से जूझ रहे ब्राजील में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या दो लाख का आंकड़ा पार कर गई है। 24 के दौरान वहां 1524 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन सर्वाधिक मौतें पिछले वर्ष 29 जुलाई को हुई थी। उस दिन कोरोना से 1,590 लोगों की मौत हुई थी। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 87,843 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 16 दिसंबर को 70,574 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत साओ पालो महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है। 72 घंटे पहले किए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट यदि निगेटिव है तभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। ब्रिटेन में प्रवेश के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 10 दिन तक आइसोलेशन में भी रहना होगा। उधर, कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी एलान किया है कि देश में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post