पल्‍स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होगा | Puls polio abhiyan 31 january se 2 february tak ayojit hoga

पल्‍स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होगा

पल्‍स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में पल्‍स पोलियो अभियान का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत  31 जनवरी को 0  से 5  वर्ष तक के सभी बच्‍चों को पोलियो की दवा की दो बूंद पिलाई जाएगी।

सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कायर्क्रम अंतर्गत सभी बच्‍चों को पहले दिन रविवार को ही पोलियो की दवा पिलवाई जाएगी। 1 एवं 2 फरवरी को दवा से वंचित बच्‍चों को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कोविड 19  टीकाकरण सत्र का 1 एवं 3  फरवरी को यथावत आयोजन किया जाएगा। कोविड 19  टीकाकरण सत्र हेतु रिजर्व दल के कर्मचारियों की डयुटी लगाकर सत्र आयोजित किया जाएगा। नियमित टीकाकरण सत्र जो दिनांक 2 फरवरी मंगलवार  को आयोजित होना था उसका आयोजन 3 फरवरी को किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post