महिला सुरक्षा समर्थन में 200 से अधिक लोगों ने किये हस्ताक्षर
धामनोद (मुकेश सोडानी) - यहां महेश्वर चौराहे पर गुरुवार की शाम पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता के तहत लगाए गए पोस्टर पर 200 से अधिक लोगों ने सहभागिता दी।
एसडीओपी मोनिका सिंह एवं थाना प्रभारी आरके यादव द्वारा सभी लोगों को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
सर्वप्रथम पुलिस विभाग की ओर से आर के यादव द्वारा पोस्टर पर हस्ताक्षर किए गए।
दरअसल पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं को सुरक्षा के लिए सम्मान हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिससे अपने आसपास ऐसा वातावरण बनाया जाए जिससे कानून व्यवस्था बेहतर हो सके, जिससे आप और आसपास के लोग सुरक्षित महसूस करें। असल में इस प्रकार का अभियान पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस प्रकार के अभियान से लोगों में जागरूकता आएगी वहीं महिलाओं के प्रति भी सम्मान में बढ़ोतरी होगी।
फोटो