किसान विरोधी कानुन एवं बढती हुई महंगाई को लेकर कांग्रेस का जंगी-प्रदर्षन 15 को
बैलगाडी एवं ट्रेक्टर के साथ निकलेंगी विषाल वाहन रैली
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - केंद्र सरकार द्वारा लागु कृषि कानुन तथा देष मे बढती हुई महंगाई के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा 15 जनवरी षुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विषाल बैलगाडी एवं टैªक्टर वाहन रैली निकालकर जंगी-प्रदर्षन का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस द्धारा किसान विरोधी कानुन को लेकर धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सोपा जाएंगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल, सहित पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित रहेंगे।
*रैली मे जिले के हजारो कांग्रेसी एवं किसान वर्ग होंगे षामील*
उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार कि जनविरोधी एवं किसान विरोधी नितियो तथा देष मे बेतहाषा बढती हुई महंगाई को लेकर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा 15 जनवरी को जंगी-प्रदर्षन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि देष के किसान आंदोलन कर रहै है, लेकिन मोदी सरकार किसानो के लिए कुछ नही कर रही है। केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल लागु कर दिया है। कांग्रेस संकट की इस घडी मे देष के किसानो के साथ खडी है और कांग्रेस सडको पर उतरकर आंदोलन करेंगी। देष की अर्थव्यवस्थाए इन दिनो चरमरा गई है, देष मे पेट्रौल-डिजल, रसोई गैस सहित खादय तैल के मुल्यो मे बेतहाषा मुल्यव्रद्धि हुई है। जिसके चलते देश मे महंगाई को लेकर आमजनता मे हाहाकार मचा हुआ है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के तहत स्थानिय टंकी मेदान से 11ः30 बजे एक विषाल बैलगाडी एवं टैªक्टर वाहन रैली निकाली जाएंगी। जिसमे जिलेभर के हजारो कांग्रेसी नेता एवं किसान वर्ग भी मोजुद रहेंगे। रैली टंकी मेदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पर पहुंचेगी। जहां पर जिला कांग्रेस द्धारा धरना-प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर सुरभि गुप्ता को सोपा जाएंगा। श्री पटेल सहित पुर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष षंकर बामनियां, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्धय केलाष चैहान, भुरु अजनार, मोहन भाई, मदनसिंह डावर, पारसिंह बारिया, कमरु अजनार, ऊषान गरासिया, बिहारीलाल डावर, वरिष्ठ नेता प्रकाषचंद्र जेन, सुमेरसिंह अजनार, षोभना औंकार, सैयद मम्मा मियां, अनिल थेपड़िया, खुर्शीद अली दिवान, राजंेद्र टवली, रैमण्डसिंह बाबा, सुरेष सारडा, लईक भाई, सानी मकरानी, नारायण चोहान, झमराला भाई, हाजी सिराज पठान, अजहर चंदेरी, सोनु वर्मा, भारत ठाकुर, शाबीर बाबा, तरुण मण्डलोई, राजु बामनियां सहित अन्य नेताओ ने जिले के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओ तथा किसान बंधुओ से उक्त कार्यक्रम मे षिरकत कर सफल बनाने की अपील की है।