कोवैक्सीन लगवाने वाले 1 वालंटियर की मौत ट्रायल में हुआ था शामिल, पीएम में जहर बताया कारण
जबलपुर 90 पर किया ट्रायल
भोपाल (संतोष जैन) - पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में चल रहे कोवैक्सीन ट्रायल में शामिल टीला जमालपुरा निवासी वॉलिंटियर दीपक मरावी की मौत हो गई है इस तरह की मौत का संभवत यह देश में पहला मामला है हालांकि पोस्टमार्टम में मौत की वजह पाइजन बताई गई है अब विसरा जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा बता दे कि उसकी मौत 27 दिसंबर को वैक्सीन की दूसरी दोज लगने से पहले ही 21 को हो गई थी अब केंद्र सरकार बिसरा के आधार पर तय करेगी कि उसे कितना मुआवजा मिलेगा
जबलपुर 90 पर किया ट्रायल
शहर में शुक्रवार को तीन अस्पतालों में कोविड 19 वैक्सीनेशन का आयोजन हुआ इसमें 90 स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया इसमें सभी व्यवस्थाएं बिल्कुल वैसी ही रखी गई जैसा की टीका आने के बाद वास्तव में टीकाकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुधन दाहिया के अनुसार ट्रायल रन सफल रहा वैक्सीनेशन व्यवस्था के संचालन में सहायता मिलेगी