वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा की जाएगी स्थापित हुआ भूमि पूजन
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का हुआ भूमिपूजन हर्षोल्लास के साथ समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि आगामी 2 माह में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान ने कहा कि महाराणा प्रताप के त्याग बलिदान राष्ट्रप्रेम को युवाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिएवीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का आज भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया।जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू जी,पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह जी,महापौर कांता सदारंग जी,निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी जी,राजपूत महासभा के सचिव राजेश सिंह बैस जी,अरविंद राजपूत जी उपस्थित रहे।