उप स्वास्थ्य केंद्र बड़कुही में हुआ एड्स दिवस का आयोजन | Up Swasthya kendr badkuhi main hua AIDS divas ka ayojan

उप स्वास्थ्य केंद्र बड़कुही में हुआ एड्स दिवस का आयोजन

उप स्वास्थ्य केंद्र बड़कुही में हुआ एड्स दिवस का आयोजन

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी सी चौरसिया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं परासिया बीएमओ डॉक्टर सुधा बक्शी बीपीएम अनूप साहू के मार्गदर्शक अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र बड़कुही में सी एच ओ एवं स्टाफ के द्वारा विश्व एड्स दिवस के दिनांक 1 दिसंबर 2020 अवसर पर आयोजन किया गया इस दौरान विकासखंड के नगर पंचायत  उप स्वास्थ्य केंद्र बडकुही  मैं कोविड-19 को  दृष्टिगत रखते हुए प्रचार प्रसार की गतिविधियां कर सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा बताया गया कि साथ ही एड्स की बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए एड्स की बीमारी से जनमानस में प्रचार प्रसार  किया गया एवं लोगों को एड्स से होने वाले मृत्यु से बचाया जा सके  सभी को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष एड्स की थीम वैश्विक एकजुटता एवं साझा जिम्मेदारी रखी गई है अतः सभी मिलकर हम अपने देश और जिले से एड्स की बीमारी को भगाएं एवं सभी को उचित जानकारी देते हुए सभी को अवगत कराया गया कि स्वस्थ रहें निरोग रहे जानकारी देते  दौरान सिस्टर एलिजा तिमोथी आशा भावना , आशा शर्मा एवं स्टाफ और महिलाएं उपस्थित थी।

सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह सेएड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। ..यह रेड रिबन एचआईवी पॉजिटिव लोगों के साथ एकजुटता और एड्स के साथ जी रहे लोगों के लिए वैश्विक प्रतीक है यह जानकारी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News