कैमोर में 160 नग बकरा - बकरी क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर ट्रक में ले जाते ट्रक चालक एवं पशु व्यापारी गिरफ्तार
कटनी (संतोष जैन) - गत रात्रि थाना प्रभारी कैमोर अरविंद जैन , सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे एवं आरक्षक अर्जुन सिंह , सनिल, अंजनी द्वारा सूचना मिलने पर बम्हनगवां रेल फाटक के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच बी 5319 में क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरी हुई 160 नग बकरा बकरियों को ट्रक चालक एवं व्यापारी के साथ पकड़ा गया।
पकड़े गए ट्रक चालक सत्येंद्र तिवारी पिता राम लखन तिवारी उम्र 26 साल निवासी ग्राम मेडरा थाना मझौली जिला सीधी एवं पशु व्यापारी तौफीक अहमद पिता मोहम्मद इसहाक उम्र 45 साल निवासी मिशन चौक कटनी से 160 नग बकरा बकरी घायल स्थिति में कीमती करीब ₹160000 ट्रक सहित अपराध क्रमांक 306 /20 धारा 11 (क) (घ) (ज ) (झ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192, 146/196, 81/177 ,190 (2) में जप्त किया जा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।