सुशासन दिवस पर संस्था भवन में स्क्रीन पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया | Sushasan divas pr sanstha bhavan main screen pr mukhyamantri evam pradhanmantri ke karyakram

सुशासन दिवस पर संस्था भवन में स्क्रीन पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया

सुशासन दिवस पर संस्था भवन में स्क्रीन पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के ग्राम छकतला के आदिम जाति सेवा संस्था में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  सुशासन दिवस पर जिले के महाप्रबंधक डीआर सरोटिया साहब,  प्रशासक जगदीशचंद्र कन्नौज, झाबुआ जिले के डिप्टी रजिस्ट्रार अमरीश वैद्य, अलीराजपुर जिले के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राजेंद्रसिंह कनेश एवं जिले के नोडल अधिकारी  के मार्गदर्शन में सुशासन दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। सस्था भवन पर कृषक सदस्यों के सामने स्क्रीन पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया।  प्रसारण शुरू होने से पहले बैंक प्रबंधक राजेश जोशी एवं शाखा पर्यवेक्षक कमल प्रसाद श्रीवास्तव संस्था प्रबंधक मनोज सविता द्वारा किसान सम्मान निधि के बारे में बताया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व संस्था अध्यक्ष बसंत  किराड़, ग्राम सरपंच सुरेश ठकराल, जनपद  सदस्य डूंगरसिंह ठकराल, चतरसिंह, ग्राम पटेल  नरसिंह एवं प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर संस्थाओं के कर्मचारी महेश राठोर, सुरसिंह डावर, बरकत परमार, राजू सोलंकी, सुमित्रा आवासीया, संजय आवासीया, प्रवीण चौहान सुखराम सहित कृषकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात प्रबंधक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post