पूर्व विधायक दुबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में किसानों को किया संबोधित और हितग्राहियों को बांटे पत्रक | Purv vidhayak dubey ne pradhanmantri kisan samman nidhi karyakram main kisano ko kiya sambodhit

पूर्व विधायक दुबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में किसानों को किया संबोधित और हितग्राहियों को बांटे पत्रक

सुशासन दिवस के रूप में मनाया श्रद्धेय अटल जी का जन्मदिन, बांटे फल

अन्नदाताओं की समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार :- पंडित रमेश दुबे जी

पूर्व विधायक दुबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में किसानों को किया संबोधित और हितग्राहियों को बांटे पत्रक

बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हितलाभ वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर बिछुआ में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी पहुंचे।

पूर्व विधायक दुबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में किसानों को किया संबोधित और हितग्राहियों को बांटे पत्रक

पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए। पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने भाजपा नेताओं की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का लाइव प्रसारण को देखा एवं सुना।

पूर्व विधायक दुबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में किसानों को किया संबोधित और हितग्राहियों को बांटे पत्रक

पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि देश के 9 करोड़ व प्रदेश के 78 लख से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हज़ार करोड़ रुपए जमा हुए हैं। मोदी सरकार की जनकल्याकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, गरीबों के जनधन खाते खुलवाने समेत ऐसी कई गरीब हितैषी योजनाओं से देश का गरीब अपना जीवन स्तर सुधारने के साथ ही खुशहाल जीवन जी रहा है। नए कृषि क़ानून के माध्यम से देश के किसानों को कितनी बड़ी ताक़त मिली है इस पर भी प्रधानमंत्रीजी ने विस्तार से बताया है। इन क़ानूनों से कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा, यह भी स्पष्ट है। भाजपा सरकार अन्नदाताओं की समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में श्री दुबे जी द्वारा हितग्राहियों को पत्रक वितरित किए गए। साथ ही पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर अस्पताल जाकर मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर श्री दुबे जी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के युगपुरुष, श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ, संवेदनशील, राष्ट्रप्रहरी और भारत माता के सच्चे सपूत थे। वह भारतीय राजनीतिक पटल पर एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से व्यापक स्वीकार्यता और सम्मान हासिल किया। वे देश की उच्च परम्पराओं, समृद्ध संस्कृति व मातृभाषा के संरक्षक थे। देश को दी गई सेवाओं व बहुमूल्य योगदान के लिए राष्ट्र उन्हें हमेशा याद रखेगा।

पूर्व विधायक दुबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में किसानों को किया संबोधित और हितग्राहियों को बांटे पत्रक

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री  प्रियवर सिंह ठाकुर,बिछुआ मंडल अध्यक्ष  गोलू नागरे,भाजपा नेता  बिस्सु पटेल, शिवराम चौरसिया, लखन वर्मा, महिपाल चोपड़े, मरोतिराव कोचे , बलवीर डेहरिया, विनोद रघुवंशी गजानंद गाकरे, दौलत पाठे, रामचंद्र बोवडे, गगन शिवहरे,प्रमोद श्रीवास,तहसीलदार श्र दिनेश उइके,जनपद सीईओ  ममता कुलस्ते, बीएमओ सिडमा ,राजन्दे मिनोटे, हेमराज मांडेकर,जयकरण मिनोटे समेत अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण,जनप्रतिनिधि,किसान बन्धु मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News