पेटलावद नगर परिषद का कार्य प्रशंसनीय | Petlawad nagar parishad ka kary prashansniy

पेटलावद नगर परिषद का कार्य प्रशंसनीय

पेटलावद नगर परिषद का कार्य प्रशंसनीय

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर  पेटलावद नगर परिषद पूरी तरीके से सतर्क है पेटलावद नगर परिषद संपूर्ण पेटलावद नगर में सफाई,स्वच्छता, जल वितरण तथा जनता बीमार ना हो इस हेतु निरंतर कीटनाशक  एंटी लारवा का छिड़काव, फागिंग मशीन से  मच्छरों को भगाने हेतु  कार्य किया जा रहा है।

पेटलावद नगर परिषद का कार्य प्रशंसनीय

पेटलावद नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमारजी शर्मा स्वयं खड़े होकर क्षेत्र की जनता के लिए सावधानी पूर्वक कार्य कर रहे हैं, नगर परिषद सीएमओ शर्मा जी के  नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारी सफाई कर्मी रात दिन कार्य कर रहे हैं  स्वच्छता को लेकर नगर परिषद पूर्ण रूप से सतर्क है  मंगलवार को पुलिस थाना रायपुरिया रोड से लेकर नए बस स्टैंड तक डिवाइडर की सफाई की गई तथा कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया।

इसी क्रम में नगर  के विभिन्न वार्डों में कीटनाशक  पाउडर का छिड़काव किया गया तथा फागिंग मशीन से नगर के  सभी वार्डों में धुआ किया गया, जिससे नगर की जनता स्वच्छता के साथ साथ में मच्छरों  के काटने से बीमार ना हो तथा कोरोना वायरस संक्रमण क्षेत्र में  नहीं फैल सके,


 पेटलावद नगर परिषद सीएमओ   मनोज कुमारजी शर्मा  का मुख्य उद्देश्य नगर की जनता को जल वितरण स्वच्छता तथा नियम के अंतर्गत किसी भी कार्य में कोई भी परेशानी ना हो, इसलिए नगर परिषद पूर्ण रूप से तत्पर है,

Post a Comment

Previous Post Next Post