निगमायुक्त ने दुसरे दिन भी किया निगम कार्यालय का निरीक्षण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - 14 अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश। ईसी अंतर्गत शुक्रवार को प्रातः 10:35 बजे निगमायुक्त भगवानदास भुमरकर द्वारा लगातार दूसरे दिन भी निगम कार्यालय के समस्त विभागों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते समय निगम कार्यालय के 14 अधिकारी कर्मचारी अपने कर्त्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर निगमायुक्त श्री भूमरकर ने कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी को निर्देश दिए कि अनुपस्थित पाए गए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी उपयंत्री सगीर अहमद, सहायक यंत्री अनिल गंगराड़े, उपयंत्री गोपाल महाजन, सिटी मिशन मैनेजर संदीप गणवीर, संजय शाह, यशवंत महाजन, चंद्रशेखर रावाये, रामदास पोहेकर, सुनिल धनगर, कैलाश भावसार, अनुज तारे, उमर आरिफ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। साथ ही निगम कार्यालय में बिना मास्क के घुम रहे परियोजना प्रकोष्ठ लिपिक कैलाश भावसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के कम्प्यूटर आपरेटर पवन महाजन पर 100 रूपए का चालान काटा गया।