मेघनगर एसडीएम गर्ग जी द्वारा चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
झाबुआ-रतलाम (संदीप बरबेटा) - झाबुआ जिले के मेघनगर एसडीएम गर्ग जी मेघनगर क्षेत्र की जनता तथा क्षेत्र के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा उनके अधिकार तथा नियम के अंतर्गत समस्त प्रकरणों का निराकरण जल्द कर रहे हैं,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग द्वारा मेघनगर तहसील के ग्राम गुवाली की 12 वर्षीय कुमारी रीता पिता शेतान की 23 नवम्बर को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के पिता शेतान पिता अमरिया को दी जावेगी।
Tags
jhabua