मंत्री रामकिशोर कावरे के भाई के खिलाफ जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित | Mantri ramkishore kavre ke bhai ke khilaf janhit yachika pr highcourt ka faisla surakshit

मंत्री रामकिशोर कावरे के भाई के खिलाफ जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

हाईकोर्ट में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की याचिका पर सुनवाई पूरी 

मंत्री रामकिशोर कावरे के भाई के खिलाफ जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

जबलपुर (संतोष जैन) - राज्य की भाजपा सरकार में मंत्री रामकिशोर कावरे के भाई राज कुमार कावरे के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पूरी हो गई एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने अपना निर्णय सुरक्षित कर बाद में सुनाने की व्यवस्था दे दी बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की ओर से यह याचिका दायर की गई याचिका की ओर से अधिवक्ता शिवेंद्र पांडे ने कोर्ट को बताया कि मंत्री रामकिशोर कावरे के भाई राजकुमार कावरे को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी 2003 में सरकार ने 7 साल काटने के बाद राजकुमार को पैरोल पर रिहा कर दिया लेकिन इसके बाद से राजकुमार लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है 2003 से अब तक दर्जनों अपराध पंजीबद्ध किए गए बाहुबल के दम पर राजकुमार ने रेत की अवैध कारोबार पर अपना साम्राज्य कायम कर लिया इस तरह से वह लगातार पैरोल की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है वहीं राज्य सरकार की ओर से याचिका में लगाए गए आरोपों को निराधार बताया गया सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका पर निर्णय सुरक्षित कर लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post