जबलपुर में बनेगा देश का पहला जिओ पार्क, केंद्र से मिली हरी झंडी, शहर को मिली बड़ी सौगात
जबलपुर (संतोष जैन) - लमेटाघाट में देश का पहला जिओ पार्क आकार लेगा केंद्रीय खनिज मंत्रालय ने इस आशय के प्रस्ताव को अनुमोदित कर लिया है जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक इस मार्ग को संग्रहालय और पार्कों के रूप में दुर्लभ प्रतिनिधि भूवैज्ञानिक सामग्रियों के संग्रह को सुरक्षित बनाए रखने के साथ ही प्रदेश की जनता को प्राकृतिक धरोहर के बारे में अवगत कराने के लिए जबलपुर में एक जिओ पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव पिछले दिनों तैयार किया गया था केंद्र सरकार के अनुमोदन से जबलपुर दुनिया के उन सभी जिओ पार्क नेटवर्किंग में जद में आ जाएगा यहां शानदार रॉक नमूने क्षेत्र की भू विज्ञानिक विरासत और विकास के बारे में दिलचस्प कहानियां बताएं जाएंगी
जिओ पार्क के प्रस्ताव को केंद्रीय खनिज मंत्रालय ने अनुमोदित कर दिया है यह जबलपुर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी जबलपुर दुनिया के उन सभी जिओ पार्क की नेट वर्किंग में आ जाएगा
राकेश सिंह सांसद जबलपुर