महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - आज माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय नकुल नाथ जी सांसद जिला छिंदवाड़ा एवं माननीय अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के निर्देशन पर आज हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन तहसीलदार महोदय हर्रई को दिया गया हर्रई कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश की सरकार दिनोंदिन महंगाई मैं बढ़ोतरी कर रही है वर्तमान में डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं जिससे आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है एवं किसानों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जो काला कानून बनाया गया है उसे तत्काल केंद्र सरकार वापस ले एवं किसान हित में कानून बनाएं ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हर्रई के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया ने कहा कि यदि केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा तत्काल महंगाई कम नहीं की जाती तो ब्लॉक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा आज के ज्ञापन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू पूर्व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन नेमा समन्वयक प्रभारी अशोक ठाकुर समन्वयक रमेश साहू, कांग्रेस नेता रमेश साले बार युवा नेता विक्रम डेहरिया कॉन्ग्रेस मीडिया प्रभारी मोनू रजक एवं अन्य कांग्रेश जन उपस्थित रहे।