कृषि कानूनों के लाभ गिनाने के लिए जुटेगे भाजपा नेता, आज पार्टी के पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी | Krishi kanoono ke labh ginane ke liye jutege bhajpa neta

कृषि कानूनों के लाभ गिनाने के लिए जुटेगे भाजपा नेता, आज पार्टी के पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

कृषि कानूनों के लाभ गिनाने के लिए जुटेगे भाजपा नेता, आज पार्टी के पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

जबलपुर (संतोष जैन) - शहीद स्मारक प्रांगण गोल बाजार में बुधवार को दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे कृषि कानूनों पर जागरण के लिए भाजपा के संभागीय मुख्यालय में आयोजित इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी संबोधित करेंगे भाजपा नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने बताया कि किसान सम्मेलन में पार्टी नेता किसानों को कृषि कानून में हुए परिवर्तन की जानकारी देंगे साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे और झूठ से उन्हें अवगत कराएंगे किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रभारी गौरीशंकर बिसेन संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया की उपस्थिति में व्यवस्था करने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक की गई जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही आयोजन स्थल में तैयारियों का निरीक्षण किया सांसद राकेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी विधायक अजय विश्नोई अशोक रोहाणी सुशील तिवारी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल शरद जैन अंचल सोनकर हरेंद्र जीत सिंह बब्बू प्रभात साहू ने शामिल होने के लिए कहा है


सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक गोल बाजार में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित


 गोल बाजार की ओर बुधवार को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहन ना आ सकेंगे और ना जा सकेंगे इस अवधि में गोल बाजार से जुड़ने वाले किसी भी मार्ग से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा


 किसानों के हित में सरकार कर रही काम


 सांसद राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है भाजपा की सरकार कृषि व किसानों से जुड़े हर मुद्दे पर संवेदनशील है केंद्र सरकार ने कृषि के सुधार के लिए जो कानून बनाया है उससे होने वाले लाभ के विषय में किसानों को अवगत कराने किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments