किसानों ने किया पाटन बन्द | Kisano ne kiya patan band

किसानों ने किया पाटन बन्द

किसानों ने किया पाटन बन्द

केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनो कृषि बिल को बापस लेने के किये किसानों द्वारा आज भारत बन्द किया गया जिसका असर पाटन में भी देखने को मिला

किसानों ने किया पाटन बन्द

जबलपुर (सतोष जैन) - जिसमे भारत कृषक समाज,किसान सेवा सेना,भारतीय किसान संगठन, भारतीय किसान यूनियन, ओ बी सी महासभा के साथ किसान कांग्रेस ने किसान सभा का आयोजन किया जिसमें की कमानिया गेट के पास किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें किसान संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों के बीच अपनी बात रखी और अपनी मांगों को लेकर पाटन तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी को अपना ज्ञापन सौप कर अपना विरोध जताया बही किसान आंदोलन का व्यापारियों ने भी समर्थन कर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जिसका मिला जुला असर सुबह से ही देखने को मिला।



Post a Comment

Previous Post Next Post