खरवाली मंडल की बैठक सम्पन्न
टांडा (यश राठौड़) - श्री राम जन्म भूमि तीर्थ निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत ग्राम टांडा में कुक्षी जिला सहकार्यवाह अंतर जी बघेल टांडा खंड के इस अभियान के संयोजक कालूसिंह जी अखाड़िया सह संयोजक अमित जी पगारिया हिसाब प्रमुख आनंद जी माहेश्वरी प्रभारी निर्मल जी जैन द्वारा सम्पन्न कराई।बैठक में खरवाली मंडल के ग्राम खरवाली,गरड़ी ,मुकुंदपुरा मगदी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में अंतर जी बघेल द्वारा श्री राम जन्म भूमि तीर्थ से संबंधित जानकारी दी गयी।
Tags
dhar-nimad