जिले की मोनिका शर्मा ने परचम लहराया
अभिनेत्री अमीषा पटेल का मैकअप करने का मिला मौका
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मध्यप्रदेष की राजधानी भोपाल शहर के मान्स भवन पर प्रदेष स्तरिय ब्युटी अवार्ड शाँ मे जिले के चन्द्रषेखर आजाद नगर निवासी मोनिका शर्मा को सेलिब्रिटी मैकअप आर्टिस्ट का अवार्ड फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों दिया गया। उल्लैखनिय है कि उक्त अवार्ड शाँ में प्रदेष स्तर की काफी संख्या में मैंकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया था। इन सभी आर्टिस्टो कों पराजित कर मोनिका शर्मा का सर्वश्रेष्ठ मैकअप रहा। जिन्हें फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल का मैकअप करने का मौका मिला। इस शो के आॅग्रेनाइजर ममता शर्मा एवं राकेश बाटलाजी थे। मोनिका शर्मा द्वारा अलीराजपुर जिले की कई ब्यूटीषन को आगे बढ़ने मे अग्रिणीय भूमिका अदा की मोनिका शर्मा ने बताया कि जनवरी माह मे राजधानी भोपाल मे हमारे द्वारा आॅयकान इण्डिया शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे भारत की उच्च स्तरीय ब्यूटीषन भाग लेगी जो प्रदेष के लिये गौरव की बात है, अपनी इस कामयाबी पर मोनिका शर्मा ने अपने परिजनों एवं मित्रों का आभार व्यक्त किया।