जनसुनवाई में आई नर्मदाबाई को अपनी दुकान का कब्जा मिला | Jansunvai main aai narmadabai ko apni dukan ka kabja mila

उज्जैन 5 लाख रुपये कर्ज पेटे चुकाने के बाद भी सूदखोर कब्जा जमाये था दुकान पर

जनसुनवाई में आई नर्मदाबाई को अपनी दुकान का कब्जा मिला

जनसुनवाई में आई नर्मदाबाई को अपनी दुकान का कब्जा मिला

उज्जैन (रोशन पंकज) - काफी दिनों बाद जनसुनवाई पुन: प्रारम्भ हुई। जनसुनवाई का प्रारम्भ होना उज्जैन निवासी श्रीमती नर्मदाबाई के लिये वरदान सिद्ध हुआ है। उज्जैन निवासी नर्मदाबाई चरक भवन के सामने अपनी दुकान का संचालन करती थी। अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं के चलते उनके द्वारा क्षेत्र के कथित सूदखोर से कर्ज लेना पड़ा। कर्ज के पेटे नर्मदाबाई 5 लाख की राशि सम्बन्धित को चुकता कर चुकी थी, किन्तु फिर भी सूदखोर और धनराशि की मांग कर रहे थे। इस धनराशि के पेटे कर्ज देने वाले प्रेमनारायण द्वारा उनकी दुकान ले ली गई और परबारे दूसरे आदमी को किराये पर दे दिया गया। कर्ज की राशि चुकान के बाद भी श्रीमती नर्मदाबाई अपनी दुकान से हाथ धो बैठी। 29 दिसम्बर को जनसुनवाई में नर्मदाबाई ने अपनी समस्या कलेक्टर को सुनाई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर  कार्यवाही  करते  हुए   एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी  द्वारा  आज  30  दिसंबर  को  नर्मदाबाई को उनकी दुकान का कब्जा दिलवा  दिया  गया है  तथा सूदखोर को चेताया गया है  कि  यदि वह नहीं माना तो उसे जेल भेज दिया जायेगा। इस तरह पीड़ित महिला को न्याय मिल गया।

जनसुनवाई में आई नर्मदाबाई को अपनी दुकान का कब्जा मिला



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News