हॉस्पिटल प्रभारी बीएमओ द्वारा अत्यधिक नशे में कर्मचारियों से करते है अभद्र व्यवहार
बीएमओ से परेशान होकर कर्मचारियों ने एसडीएम महोदय व तहसीलदार के नाम सौपा ज्ञापन
तामिया/छिंदवाड़ा (दिनेश नागवंशी) - सरकारी हॉस्पिटल तामिया में जब से प्रभारी बीएमओ कार्य पर उपस्थित हुए है उपस्थिति के 15 दिनों बाद से ही बीएमओ तामिया द्वारा कर्मचारियों से गाली गलौच करना,नशे की हालत में मीटिंग लेना व अभद्र व्यवहार करना एवमं मानसिक रूप से रोजाना कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तामिया की मासिक बैठकों में हमेशा बीएमओ द्वारा शराब पीकर महिला कर्मचारियों से अनावश्यक व्यक्तिगत एवं गैर विभागीय सवाल जबाब कर परेशान किया जाता है।
हॉस्पिटल कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारि की अनुपस्थित में शराब पीकर हॉस्पिटल के रुमो में कही पर भी उल्टियां कर देते है और नशे की हालत में कर्मचारियों को डराया धमकाया जाता है वही बीएमओ स्यवं अधिक शराब के नशे में धुत रहते हुए रात भर फोन में चिल्ला चिल्ला कर गाली गलौच के साथ बाते करते है जिसके कारण वहां आसपास रहने बाले सभी कर्मचारियों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि बीएमओ डॉ, अजय राठौड़ पर कार्यवाही तत्काल करवाई की जाए और उन्हें तामिया हॉस्पिटल से तत्काल हटाया जाए।