फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा युवक की मौके पर मौत | Fir hua dardnak sadak hadsa yuvak ki moke pr mout

फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा युवक की मौके पर मौत     

फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा युवक की मौके पर मौत

सौसर/बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - लगातार नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग पर वाहनों की तेज गति और वाहनों के अत्यधिक आवागमन से एक के बाद एक सड़क दुर्घटना पर विराम नहीं लग रहा है, जिसमें कई लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है, और प्रतिदिन मौत का सिलसिला जारी भी है, भले ही नेशनल हाईवे द्वारा जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बना दिए गए, होंगे लेकिन इसके बाद भी वाहनों की गति तेजी दिखाई दे रही है, ऐसी ही एक दुर्घटना आज शाम लगभग 7:00 से 8:00 के बीच लोधीखेडा थाना के रेमंड चौराहा पर पुलिस चौकी के सामने एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले कर वाहन भाग गया, और युवक की मौके पर ही मौत हो गई, युवक ब्राह्मण पीपला शेंडे परिवार का बताया जा रहा है ,मौके पर लोधीखेड़ा पुलिस पहुंची और तुरंत ही युवक को सरकारी अस्पताल सौसर भी भिजवहा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post