2 दिसंबर को शिव नगर जैन मंदिर में होगी भवय जैनेश्वरी मुनि दीक्षा | 2 december ko shiv nagar jain mandir main hogi bhavy jaineshvari muni disha

2 दिसंबर को शिव नगर जैन मंदिर में होगी भवय जैनेश्वरी मुनि दीक्षा 

जिनेंद्र जैन ने लिया संयम पथ का संकल्प 

2 दिसंबर को शिव नगर जैन मंदिर में होगी भवय जैनेश्वरी मुनि दीक्षा

जबलपुर (संतोष जैन) - संस्कारधानी के  सुधी षावक जिनेंद्र जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 गुरुदेव विद्यासागर महाराज से प्रेरणा का प्रकाश पाकर परम तपस्वी साधक आचार्य भगवन वर्धमान सागर के कर कमलों से शिव नगर जैन मंदिर में मुनि दीक्षा का व्रत अंगीकार करने जा रहे हैं जिस स्थान पर मुनि दीक्षा होती है वह स्थान भी तीर्थ बन जाता है जब कोई साधक मुनि दीक्षा के पद पर बढ़ता है तब वह अपनी पूर्व पीढ़ियों के पुण्य से प्रेरित होता है उसके इस कदम से उस परिवार एवं समाज की आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा का प्रकाश प्राप्त करती है इन अर्थों में जिनेंद्र कुमार हम सब के लिए प्रेरणा के प्रकाश पुंज हैं

2 दिसंबर को शिव नगर जैन मंदिर में होगी भवय जैनेश्वरी मुनि दीक्षा

विधान आचार्य ब्रह्मचारी त्रिलोक जी  के अपने विचार 

1 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से आचार्य वर्धमान सागर के मंगल प्रवचन होगें उसी समय जिनेंद्र कुमार का सामाजिक अभिनंदन होगा दोपहर 1:00 बजे से दीक्षार्थी का भव्य बिनोली जुलूस निकलेगा इसमें नगर के श्रावक अपने अपने दरवाजे पर दीक्षार्थी का तिलक वंदन करके अभिनंदन करेंगे रात 7:00 बजे से दीक्षार्थी की गोद भराई की रस्म होगी दीक्षार्थी को सौभाग्यवती श्राविकाए मेहंदी लगाएगी।

कार्यक्रम प्रातः 8:30 बजे से 

2 तारीख को शिव नगर जैन मंदिर में सुबह 7:00 बजे से भगवान का अभिषेक शांतिधारा उपरांत दीक्षा स्थल पर आचार्य भगवन की पूजन के साथ दीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत होगी

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News