डॉ. मकवाना ने व गायक बागड़वा ने सोलंकी के यहा शोक सभा में सिरकत कर बंधाया ढांढस | Dr makwana ne gayak bagdavda ne solanki ke yaha shok sabha main shirkat

डॉ. मकवाना ने व गायक बागड़वा ने सोलंकी के यहा शोक सभा में सिरकत कर बंधाया ढांढस 

डॉ. मकवाना ने व गायक बागड़वा ने सोलंकी के यहा शोक सभा में सिरकत कर बंधाया ढांढस

जोधपुर - जोधपुर के सूरसागर श्रैत्र के सोढो की ढ़ाणी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जसवन्त सिह सोलंकी की माताजी श्रीमती निर्मला देवी के कुछ दिन पूर्व आकस्मिक निधन होने पर आज राजकीय उम्मेद अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवम् वरिष्ठ आचार्य शिशु रोग विभाग डॉ सम्पूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जोधपुर के डाक्टर मोहन मकवाना व आपके सहायक विनोद मेहरा ने व राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार कैलाश बागड़वा ने स्वर्गवासी निर्मला देवी के पती ठेकेदार सन्तोक सिह ;व तीनो पुत्रो के  निवास पर पहुच कर शोक सभा में सिरकत करके शोक संवत सोलंकी परिवार को ढांढस बंधाया । इस अवसर पर  हरिराम सोलंकी ; धन्नाराम नाई ; हैन्सी ; सुजल एवम   '' भंवर '' सिद्धार्थ सिह सोलंकी सहीत सोलंकी परिवार के अनेक सदस्य मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post