धनोरा में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक | Dhanora main hui block congress ki bethak

धनोरा में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक

धनोरा में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - आज दिनांक 25 दिसम्बर  2020 को ब्लॉक कांग्रेस धनोरा में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत चुनाव एवं संगठन को मजबूत करने की चर्चा की गई जिसमें संगठन के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य कर माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुल नाथ जी के हाथों को मजबूत करने का निर्णय लिया गया जिसमें मुख्य रूप से हर्रई ब्लाॅक के पर्यवेक्षक नंदू सूर्यवंशी जी, ब्लॉक कांग्रेस हर्रई  अध्यक्ष सीताराम डेहरिया जी,  धनोरा ब्लॉक कांग्रेस पर्यवेक्षक शैलू सेंगर जी, ब्लॉक कांग्रेस धनोरा अध्यक्ष सुनील नेमा जी, बटकाखापा पर्यवेक्षक विक्रम यहके जी, समन्वयक अशोक पालीवाल जी ,बरकत खान जी, नारायण भलावी ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष ,जय कुमार डेहरिया ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष, अनिकेत साहू नकुल नाथ यूथ फोर्स अध्यक्ष, रहमान वीके द्वारका डेहरिया प्रेमशा इनवाती, नेम कुमार ताराम सरपंच भूमका आदि उपस्थित रहे तथा यह भी निर्णय लिया गया की माह के प्रथम शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक रखी जावेगी तथा पंचायती चुनाव को लेकर चर्चा में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया।

धनोरा में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक


Post a Comment

Previous Post Next Post