बिना रायल्टी की मुरूम हाईवा में लोड कर ले जाते हाईवा चालक पकड़ा गया, हाईवा मय हार्ड मुरूम के जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी तिलवारा श्री सतीष पटेल ने बताया कि आज दिनंाक 22-12-2020 की सुवह चैकिंग के दौरान संविधान चैक पर एक नीले सफेद रंग का हाईवा क्रमांक एमपी 28 एच 1093 जोधपुर पड़ाव तरफ से जबलपुर तरफ आते दिखा जिसे रोककर ड्रायवर का नाम पता पूछा जिसने अपना नाम पूनाराम उर्फ गुड्डु दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी अवनी विहार न्यू शास्त्रीनगर का रहने वाला बताया, हाईवा में हार्ड मुरूम लोड मिली, जिससे मुरूम उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर राॅयल्टी नहीं होना बताते हुये, हाईवा में हार्ड मुरूम मुकुनवारा से भर कर लाना बताया । हाईवा चालक द्वारा हार्ड मुरूम का अवैध उत्खन्न कर मुरूम चोरी कर बिना किसी परिमिट के अवैध रूप से परिवहन करना पाये जाने पर हाईवा केा जप्त करते हुये धारा 379 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 66/192 क मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
0 Comments