भाजपा नगर मंडल कार्यकारिणी की घोषणा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 13 दिसंबर रविवार को पीथमपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने जिला अध्यक्ष राजीव यादव की सहमति से जिला कार्यालय से कार्यकारिणी घोषित की गई ।
भाजपा शीर्ष संगठन के तय नियमों के अनुसार युवा चेहरों को संगठन में स्थान दिया गया है।
क्षेत्र के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए नई उर्जावान टीम की घोषणा नगर भाजपा द्वारा की गई गई।
जमीनी स्तर पर जुड़े, युवा चेहरे ही संगठन की कमान दी गई। कार्यकारिणी बनाने का फार्मूला शीर्ष नेतृत्व के कड़े निर्देशानुसार लिया गया । जिसमें भाजपा नेता संजय वैष्णव, देवेन्द्र पटेल, अशोक पटेल आदि नेताओ से मार्गदर्शन लिया गया ।
जायसवाल ने कार्यकारिणी घोषित की जिसमें उपाध्यक्ष कुंदन सिंह पंवार, नितिन चौहान, मलखान सिंह तोमर, रामअवतार यादव,मांगीलाल पथरिया, अयूब पटेल
महामंत्री मुकेश पटेल, जितेश वर्मा, मंत्री वीरेन्द्र उपाध्याय, धर्मेंद्र अकावलिया, प्रेम मंडलोई, अमृत चौधरी, रमेश राठौर कोषाध्यक्ष नरेंद्र सांखला, सह कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा, प्रवक्ता राजेश पांडे, कार्यालय मंत्री प्रभुराम बिरला, सह कार्यालय मंत्री चमन चोपड़ा,
मीडिया प्रभारी राम बिरला तथा सह मीडिया प्रभारी अवध ठाकुर घोषित किये गये। सभी कार्यकारिणी सदस्यों को भाजपा नेताओं ने बधाई दी।