आपसी बुराई पर प्राणघातक हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार | Apsi burai pr pranghatak hamla karne wala farar aropi giraftar

आपसी बुराई पर प्राणघातक हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

आपसी बुराई पर प्राणघातक हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना शहपुरा में स्टेशन रोड निवासी अभिषेक सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष के घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना चैकी बस स्टैण्ड मदनमहल से प्राप्त होने पर अभिषेक सिंह राजपूत के कथन लिये गये जिसने बताया कि वह नगर परिषद शहपुरा में दैनिक भोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है, दि. 28-9-2020 को वह नगर परिषद शहपुरा में डियूटी पर था दोपहर लगभग 2 बजे कैथरा मौहल्ला शहपुरा का रहने वाला चेतन ंिसह का उसके मोबाइल पर काॅल आया एवं पूछा कि तुम कहां हों तो उसनेे कहा कि नगर परिषद में डियूटी पर हूॅं तो वह बोला कि तुम वहीं पर रूको मैं 10 मिनिट में वहीं आ रहा हूॅं, चेतन सिंह खतरनाक अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है जिस कारण वह डर गया और अपने पिताजी के यहां सोसायटी कैंथरा पहुच गया, वह  स्कूटी पर बैठा था तभी सामने कलारी तरफ से चेतन सिंह गाड़ी से उसकेे पास आया, वह गाड़ी से उतरने लगा, तो चेतन सिंह ने गाली गलौज करते हुये बोला तू बहुत गुण्डा बनता है तूने मेरे भाई जित्तू को नगर परिषद से नौकरी से निकलवाया है और वेतन कटवाया दिया है, इसी बात को लेकर चेतन सिंह ने हत्या करने की नियत से उसके पेट, पसली में वायें तरफ लाठी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचा दी, आवाज सुनकर उसके पिता जी के साथ काम करने वाले नेपाल दादा, रिक्की भैया, जितेन्द्र सिंह एवं अमित सिंह ने आकर बीच बचाव किया था चेतन सिंह जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया थोड़ी देर बाद चक्कर आने से वह बेहोश होकर गिर गया, उसके पिता जी अपने साथ काम करने वालों की मद्द से प्राईवेट डाक्टर नीलेश सोनी शहपुरा के पास ले गये जिन्होैंने उसे तत्काल जबलपुर ले जाने हेतु कहा तो उसके पिता जी उसे मुखर्जी अस्पताल मदनमहल में लाकर भर्ती कराये जहां एक दिन इलाज चला तथा दिनंाक 29-9-2020 केा रिफर करने पर उसे नेशनल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसी दिन उसके पेट का आॅपरेशन हुआ चोट लगने से उसकी तिल्ली फट गयी थी। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                    पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी ंिसह द्वारा थाना प्रभारी शहपुरा उप निरीक्षक सी.एम. शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

                  आज दिनाॅक 7-12-2020 को गठित टीम द्वारा  विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुये आरोपी चेतन सिंह उर्फ अवधेश सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी कैथरा वार्ड शहपुरा को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News