अमरवाड़ा विधायक शाह ने स्वयं के निजी खर्च से हर्रई नगर में जिम का किया शुभारंभ
धनौरा जागीर (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई नगर में हुआ जिम का शुभारंभ अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने स्वयं के निजी खर्च से हर्रई के युवाओं को दी जिम की सौगात एवं राज महल प्रांगण में जिम के लिए स्वयं के व्यय से अपनी निजी जगह में जिम के लिए एक हाल युवाओं के लिए बनवाया श्री शाह ने युवाओं से कहा कि आने वाले समय में इस जिम को और भव्य रुप से बढ़ाया जाएगा एवं इसमें व्यायाम के लिए और अधिक जो भी सामग्री की जरूरत पड़ेगी आप युवा वर्ग मुझसे निसंकोच बोल सकते हो मैं उस समग्री की जरूरत को आपके लिए पूरा करूंगा।
अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने युवाओं को संदेश भी दिया कि हर युवा वर्ग व्यायाम जरूर करें जिससे कि वह सेहत और तंदुरुस्त रहे , अमरवाड़ा विधायक श्री शाह के साथ हर्रई पुलिस नगर निरीक्षक कौशल सूर्या भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने सभी युवाओं को संदेश दिया कि सभी युवा वर्ग व्यायाम जरूर करें जिम पाकर सभी युवाओं के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं सभी युवाओं ने इस कार्य के लिए अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का आभार व्यक्त किया जिम के शुभारंभ के मौके पर अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के साथ हर्रई पुलिस विभाग के नगर निरीक्षक श्री कौशल सूर्या वरिष्ठ अधिवक्ता हर्रई शैलेश शर्मा एवं हर्रई नगर के समस्त युवा वर्ग उपस्थित रहे।