पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी पर अनुपस्थित होने पर 7 चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटा | Petlawad samudaiyk swasthya kendr main duty pr anupastith hone pr 7 chikitsako

पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी पर अनुपस्थित होने पर 7 चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटा 

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपालसिंह ठाकुर ने पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. जी.एस.चोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उर्मिला चोयल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश सोराडा, डॉ. धर्मेश बघेल, डॉ. कल्पना भकोरिया, डॉ. नितेश रावत तथा डॉ. निशा मुलेवा का 29 अक्टुबर को ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है। इन चिकित्सकों द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र का ज्वाब प्रस्तुत नहीं करने पर यह कार्यवाही की गई है। उक्त चिकित्सक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 29 अक्टुबर को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post