इंदौर में मिले 560 नए कोरोना पॉजिटिव, चार की मौत
इंदौर (ब्यूरो रिपोर्ट) - इंदौर शहर में बुधवार को कोरोना संदिग्ध 4822 मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 560 मरीज पॉजिटिव आए। बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 5 लाख 23 हजार 385 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं इनमें से 43846 पॉजिटिव पाए गए। 243 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 38 हजार 437 हो चुकी है। फिलहाल 4638 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई। अभी तक इंदौर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 771 हो चुकी है।
636 लोगों पर स्पॉट फाइन
इंदौर नगर निगम ने बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले 636 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की। मास्क नहीं पहनने वालों और शारीरिक दूरी नहीं बनाए रखने वालों के चालान बनाकर निगम के विभिन्न दलों ने 63500 रुपये का दंड वसूला।
