प्रधानमंत्री आवास योजना केे 518 मकान अपूर्ण | PM avas yojna ke 518 makan arpan

प्रधानमंत्री आवास योजना केे 518 मकान अपूर्ण

04 करोड़ 85 लाख की राशि तुरन्त आवंटीत करें

प्रधानमंत्री आवास योजना केे 518 मकान अपूर्ण

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने एक सपना देखा था सन् 2022 तक देश में बिना मकान के कोई नागरीक नहीं रहेगा प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करने में जावरा नगर पालिका भी पीछे नहीं रही 05 वर्ष में 2000 मकान निर्माण की कार्य योजना बनाकर 1482 मकानों का निर्माण पूर्ण कर दिया। पीछले एक वर्ष से 518 निर्माणधीन मकानो का भुगतान प्राप्त नहीं होने से 518 नागरीको को अपने रहने में काॅफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने 518 नागरीको के अपूर्ण आवास की समस्या को देखते हुए 29.05.2020 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय से ई-मेल के माध्यम से भुगतान की मांग की पुनः 30.07.2020 को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल के ई-मेल से भुगतान रीलिज की मांग की लेकिन आज दिनांक तक 518 हितग्राहीयों को एक रूपये का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा  ने पुनः एक ई-मेल प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन इकबालसिंह बेस नगरीय विकास आवास मंत्री माननीय भूपेन्द्रसिंह जी प्रमुख सचिव नगरीय विकास आवास श्री नितिन व्यास प्रमुख सचिव वित मनोज गोवील को ई-मेल करके बताया कि जावरा नगर पालिका द्वारा दिनांक 23.08.2018 को 66 मकान की ड़ी.पी.आर. स्वीकृत होने के बाद प्रथम किश्त 66 लाख 30.01.2019, दुसरी किश्त 66 लाख 13.03.2020 को प्राप्त हुई बाकि 33 लाख रूपया आज दिनांक तक बकाया हैं, 97 मकान की ड़ीपीआर 30.01.2019 को स्वीकृत होने के बाद 97 लाख की  पहली किश्त 30.04.2019 को प्राप्त हुई अभी भी 01 करोड़ 45 लाख रूपये 18 माह बीत जाने के बाद भी बकाया हैं। 191 मकान की ड़ीपीआर 29.08.2019 को स्वीकृत होने के बाद पहली किश्त एक करोड़ 91 लाख 09.07.2020 को प्राप्त हुए उसके बाद 05 माह में एक रूपया भी प्राप्त नहीं हुआ। 27.11.2019 को 164 मकान की नवीन ड़ीपीआर स्वीकृत हुई 13 माह बीत जाने के बाद आज दिनांक तक कोई राशि प्राप्त नहीं हुई।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने ई-मेल के माध्यम से 518 अधूरे मकान निर्माण को पूर्ण करने के लिए 04 करोड़ 85 लाख रूपये तुरन्त आवंटन करने की मांग प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली, प्रमुख सचिव इकबालसिंह बेस नगरीय विकास आवास मंत्री माननीय भूपेन्द्रसिंह जी प्रमुख सचिव नगरीय विकास आवास श्री नितिन व्यास प्रमुख सचिव वित मनोज गोवील से करी ताकि 04 करोड़ 85 लाख की राशि प्राप्त हो जो पिछले 01 वर्ष से भी अधिक समय हो गया लेकिन आवंटन प्राप्त नहीं हुआ शीघ्र राशि का आवंटन करावे ताकि 518 नागरीको के अधूरे मकानो का सपना पूर्ण हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News