विसर्जन जुलूस में विवाद की जांच करेगी एसआईटी | Visarjan julus main vivad ki janch karegi SIT

विसर्जन जुलूस में विवाद की जांच करेगी एसआईटी

जबलपुर (संतोष जैन) - गड़ा फाटक में स्थापित महाकाली के विसर्जन जुलूस में हंगामे और विवाद के मामले की जांच एसआईटी करेगी विसर्जन जुलुस में विवाद के बाद पुलिस ने एक संगठन के पदाधिकारियों सहित कुछ लोगों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था जुलूस में अशांति और स्थिति बिगाड़ने को लेकर कुछ संगठन मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से रोष में है हिंदूवादी संगठन लगातार अधिकारियों से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले की जांच के लिए एएसपी शिबेश बघेल की अगुवाई में एक टीम गठित की गई एस आई टी की यह टीम विसर्जन जुलूस में अचानक भीड़ बढ़ाने और उसके बाद मचे हंगामे और विवाद की जांच करेगी इधर ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालने में प्रतिबंध के बावजूद संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने जश्न और सोशल डिस्टेंसिंग टूटने के मामले में अधारताल गोहलपुर और हनुमान ताल थाने में दर्ज अलग-अलग प्रकरण में आरोपियों की पहचान की जा रही है

Post a Comment

0 Comments