वन विभाग ने सलाई गोंद की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा
पकड़ी गई गाड़ी पर जिला पंचायत सदस्य इंदौर लिखा है
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के खकनार रेंज के देडतलाई ताप्ती पुल पर सुबह 3 बजे के करीब वन विभाग ने सलाई गोंद की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को धरदबोचा वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक MP 09 HD 6670 से सलाई गोंद की तस्करी की जा रही है। वन विभाग ने तुरंत गाड़ी का पीछा किया व देडतलाई के ताप्ती पुल पर गाड़ी रोक दी गई जिसमें दो आरोपी मौजूद थे गाड़ी की चेकिंग की गई जिसमें 13 कट्टे सलाई गोंद वजन 359 कि.ग्रा. जिसका वास्तविक मूल्य लगभग 43 हजार रुपये बताया जा रहा है। वही गाड़ी पर जिला पंचायत सदस्य इंदौर लिखा हुआ है, जिससे यह साबित होता है कि यह गाड़ी किसी बड़े नेता की हो सकती है, और इस गोरखधंधे में क्षेत्र के भी कई राजनैतिक नाम शामिल होने की संभावना है।फिलहाल वन विभाग द्वारा दोनों ही आरोपीयो को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली गई है, दोनों ही आरोपियों से वन परिक्षेत्र के मुख्यालय खकनार पर लाकर पूछताछ की जा रही है।