वन विभाग ने सलाई गोंद की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा | Van vibhag ne salai gond ki taskari kr rhe 2 aropiyo ko pakda

वन विभाग ने सलाई गोंद की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा

पकड़ी गई गाड़ी पर जिला पंचायत सदस्य इंदौर लिखा है

वन विभाग ने सलाई गोंद की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के खकनार रेंज के देडतलाई ताप्ती पुल पर सुबह 3 बजे के करीब वन विभाग ने सलाई गोंद की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को धरदबोचा वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक MP 09 HD 6670 से सलाई गोंद की तस्करी की जा रही है। वन विभाग ने तुरंत गाड़ी का पीछा किया व देडतलाई के ताप्ती पुल पर गाड़ी रोक दी गई जिसमें दो आरोपी मौजूद थे गाड़ी की चेकिंग की गई जिसमें 13 कट्टे सलाई गोंद वजन 359 कि.ग्रा. जिसका वास्तविक मूल्य लगभग 43 हजार रुपये बताया जा रहा है। वही गाड़ी पर जिला पंचायत सदस्य इंदौर लिखा हुआ है, जिससे यह साबित होता है कि यह गाड़ी किसी बड़े नेता की हो सकती है, और इस गोरखधंधे में क्षेत्र के भी कई राजनैतिक नाम शामिल होने की संभावना है।फिलहाल वन विभाग द्वारा दोनों ही आरोपीयो को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली गई है, दोनों ही आरोपियों से वन परिक्षेत्र के मुख्यालय खकनार पर लाकर पूछताछ की जा रही है।

वन विभाग ने सलाई गोंद की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News